–नियमावली में संशोधन नहीं करने पर आत्मदाह की चेतावनी दीतस्वीर: 13 बैठक में शामिल जे-टेट सफल अभ्यर्थीनगर प्रतिनिधि, गोड्डाशहीद स्तंभ परिसर में शुक्रवार को जे-टेट सफल अभ्यर्थियों की बैठक संघ अध्यक्ष अमन कुमार साह की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान उपस्थित अभ्यर्थियों ने सरकार के नियुक्ति नियमावली में विसंगतियों को लेकर आवाज बुलंद की. अध्यक्ष श्री साह ने बताया कि झारखंड शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया पूर्व से चली आ रही है. लेकिन पूर्व की सरकार की गलत मंशा के कारण इस पर रोक लगा दी गयी थी. क्योंकि नियुक्ति नियमावली में जो खामियां थी, उसे दूर नहीं किया गया था. इस कारण पूरे राज्य में जे-टेट सफल अभ्यर्थी संघ लगातार आंदोलन को विवश हैं. श्री साह ने मांग की है कि शिक्षकों की नियुक्ति से पहले नियमावली में संशोधन हो. इस दौरान अभ्यर्थी संदीप कुमार, जयकिशोर कापरी, सुरेंद्र कु मार, कृष्ण कुमार, जयप्रकाश भारती, अजीत कुमार मंडल, प्रवीण कुमार, संतोष कुमार, पंकज कुमार, राकेश कुमार साह, नवीन कुमार साह, विमलेश कुमार, विनोद प्रसाद साह, संतोष यादव, विनोद कुमार यादव, रामेश्वर मरांडी, राजीव कुमार मंडल, संतोष कुमार, सुषमा कुमारी आदि मौजूद थे.क्या है इनकी मांगेंजे-टेट सफल अभ्यर्थियों के मांगों में मुख्य रूप से नियुक्ति नियमावली में संशोधन करना, जिला स्तरीय विज्ञापन पर जिला के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता देना, नियमावली में सुधार करते हुए वेटिंग लिस्ट तब तक जारी हो जब तक रिक्तियां पूर्ण न हो आदि मांगे शामिल हैं. —————————-” नियुक्ति नियमावली में संशोधन नहीं किया गया तो सभी जे-टेट सफल अभ्यर्थी सचिवालय के सामने आत्मदाह करने को विवश होंगे.”-अमन कुमार साह, अध्यक्ष जे-टेट सफल अभ्यर्थी संघ गोड्डा.
BREAKING NEWS
ओके::फ्लैग-जे-टेट सफल अभ्यर्थियों ने की बैठक
–नियमावली में संशोधन नहीं करने पर आत्मदाह की चेतावनी दीतस्वीर: 13 बैठक में शामिल जे-टेट सफल अभ्यर्थीनगर प्रतिनिधि, गोड्डाशहीद स्तंभ परिसर में शुक्रवार को जे-टेट सफल अभ्यर्थियों की बैठक संघ अध्यक्ष अमन कुमार साह की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान उपस्थित अभ्यर्थियों ने सरकार के नियुक्ति नियमावली में विसंगतियों को लेकर आवाज बुलंद की. अध्यक्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement