27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अति पिछड़ों को मिले आरक्षण

गोड्डा : अखिल भारतीय क्षत्रिय चंद्रवंशी समाज का सम्मेलन सह महासभा का आयोजन सोमवार को हुआ. अग्रसेन भवन में आयोजित सम्मेलन की अध्यक्षता जिला संयोजक दिनेश रबानी ने किया. सम्मेलन में पहुंचे मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बिहार सरकार सह राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार ने चंद्रवंशी समाज के लोगों से एकजूट होकर लड़ाई तेज करने […]

गोड्डा : अखिल भारतीय क्षत्रिय चंद्रवंशी समाज का सम्मेलन सह महासभा का आयोजन सोमवार को हुआ. अग्रसेन भवन में आयोजित सम्मेलन की अध्यक्षता जिला संयोजक दिनेश रबानी ने किया.

सम्मेलन में पहुंचे मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बिहार सरकार सह राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार ने चंद्रवंशी समाज के लोगों से एकजूट होकर लड़ाई तेज करने की मांग पर जोर दिया. श्री कुमार ने कहा कि झारखंड गठन के 12 साल बीतने के बाद भी चंद्रवशियों को हक अधिकार से वंचित रखा गया है.

अब तक किसी भी प्रकार का आरक्षण नहीं मिला. समाज के अधिकांश लोग पिछड़े दलित हैं. सरकार इस दिशा में अब तक कोई कदम नहीं उठायी है. चंद्रवंशी समाज के उत्थान के लिए समाज के पिछड़ेपन को भी जिम्मेवार ठहराया. जब तक समाज में अशिक्षा समाप्त नहीं हो जाता है स्थिति नहीं सुधरेगी.

मिले समान आरक्षण

डा.कुमार द्वारा बिहार के तर्ज पर अति पिछडों के समान आरक्षण दिये जाने की मांग झारखंड सरकार से की गयी. कहा कि अधिकार के लिए लड़ायी तेज करनी होगी. प्रदेश अध्यक्ष सुदेश कुमार चंद्रवंशी ने संगठन की मजबूती पर जोर देकर कहा कि समाज को एकजुट हो कर धारदार बनाये जाने की आवश्यकता है.

राज्य में अलग से चंद्रवंशी समाज के लिए अतिपिछड़ा आयोग का गठन होना चाहिए. राज्य के सभी पंचायतों, नगर क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्रों में चुनाव में सभी पदों पर आरक्षण का लाभ चंद्रवंशी समाज के लोगों को मिलना चाहिए तभी जाकर समाज का उत्थान संभव है.

जिला संयोजक ने जिले से आये सभी चंद्रवंशियों को अपने विचारों से अवगत कराते हुए कहा कि सम्मेलन की सफलता के लिए सभी लोग बधाई के पात्र हैं. कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करने के लिए सभी यूनिट पर संगठन को मजबूत करने की दिशा में पहल करने का प्रयास किया जायेगा.

मौके पर लोबिन रबानी, नरेश रबानी, शंकर राय, बलदेव रबानी, जिला परिषद सदस्या नीतू सिंह, बिंदेश्वरी चंद्रवंशी, किशन रबानी, मोहन सिंह, प्रदीप सिंह, बचन रबानी, अशोक सिंह, देवानंद मालती सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें