23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाना प्रभारी को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

विधायक की पहल पर मुक्त कराये गये थाना प्रभारी पांच घंटे तक बनाये रखा बंधक अनामु गांव के पहाड़िया की घटना बोआरीजोर : बोआरीजोर के थाना प्रभारी नंदकिशोर सिंह को सोमवार की रात एक बजे अनामु गांव के पहाड़िया ग्रामीणों ने पांच घंटे तक बंधक बनाये रखा. ग्रामीणों का आरोप था कि थाना प्रभारी गांव […]

विधायक की पहल पर मुक्त कराये गये थाना प्रभारी
पांच घंटे तक बनाये रखा बंधक
अनामु गांव के पहाड़िया की घटना
बोआरीजोर : बोआरीजोर के थाना प्रभारी नंदकिशोर सिंह को सोमवार की रात एक बजे अनामु गांव के पहाड़िया ग्रामीणों ने पांच घंटे तक बंधक बनाये रखा. ग्रामीणों का आरोप था कि थाना प्रभारी गांव के तीन बेकसूर लोगों को गिरफ्तार कर थाना ले गये व बेवजह परेशान किया गया.
बंधक थाना प्रभारी को बोरियो विधायक ताला मरांडी की पहल पर ग्रामीणों ने मुक्त किया. उधर पुलिस प्रशासन का कहना है कि तीनों ग्रामीणों को गिरफ्तार नहीं किया गया था, उन्हें पूछताछ के लिए थाने लाया गया था. ललमटिया थाना प्रभारी व इंस्पेक्टर ने कहा है कि आगे इस तरह की गलती ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जायेगा. लेकिन आगे इस तरह की गलती ना हो
क्या है मामला : सोमवार की शाम बोआरीजोर के थाना प्रभारी नंद किशोर सिंह गश्ती के दौरान बोआरीजोर मुख्य मार्ग अनामु गांव की सड़क के पास जमा लकड़ी के गट्ठर को देखने के बाद आस-पास के लोगों से पूछताछ की. रात के साढ़े ग्यारह बजे लोगों के द्वारा जानकारी के बाद अनामु गांव के तीन पहाड़िया ग्रामीणों में शामिल लुखा पहाड़िया, सुरेश पहाड़िया व बाबू पहाड़िया को थाना ला कर पूछताछ की. इस बात की जानकारी मिलने के बाद की तीनों निदरेष है. रात के बारह बजे चीप में बैठा कर अनामु गांव पहुंचे. पहले से गोलबंद व आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को देखते ही बंधक बना लिया.
इस बात की सूचना ललमटिया थाना प्रभारी उपेंद्र रजक, इंस्पेक्टर बच्चू लाल मिली. जानकारी के बाद दलबल के साथ बोआरीजोर के अनामु गांव पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों ने ग्रामीणों से देर तक सलाह मसवरा किया. बातें नहीं बनते देख बोरियो विधायक ताला मरांडी को इस बात की सूचना दी गयी.
इसके बाद श्री मरांडी ने दूरभाष पर ग्रामीणों को समझाया व थाना प्रभारी को छोड़ने को कहा. इधर, पुलिस पदाधिकारियों के समक्ष ग्रामीण अपने आक्रोश का इजहार करते हुए बताया कि थाना प्रभारी लगातार उन्हें बेवजह परेशान करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें