बोआरीजोर : भागलपुर अस्पताल में पारा शिक्षक जिसू मुमरू (35 वर्ष) की मौत इलाज के दौरान हो गयी. प्राथमिक विद्यालय भैसावरण से बच्चों को पढ़ा कर घर लौट रहे महागामा ब्लॉक के पास दो दिन पूर्व सड़क हादसे में घायल शिक्षक को बेहतर इलाज के लिए परिजनों ने भागलपुर अस्पताल में भर्ती कराया था.
जताया शोक
पारा शिक्षक के असमय निधन परशिक्षकोंदिया जायेगा बकाया मानदेयबीइइओ मृगेंद्र बैरा ने कहा कि पारा शिक्षक जिसू मुमरू के तीन माह का बकाया मानदेय परिजनों को दिया जायेगा. परिवार के प्रति संवेदना विभाग की ओर से दी जा रही है.