-मूलर्स टैंक पहुंच पुरानी यादों को किया ताजा- तसवीर: 02 व 03 में मूलर्स टैंक तालाब पर मिलते व मुआयना करते आर एस शर्माप्रतिनिधि,गोड्डाभारत सरकार के केंद्रीय आइटी सचिव आरएस शर्मा ने शहर के मध्य स्थित मूलर्स टैंक तालाब का निरीक्षण किया. श्री शर्मा के साथ एसी राजेश पाठक, एसडीओ गोरांग महतो, एनडीसी कामदेव रजक भी थे. चिल्ड्रेन पार्क से निकलने के बाद श्री शर्मा मूलर्स टैंक पहुंचे. तालाब के प्रवेश द्वारा पर पहुंच कर श्री शर्मा ने पुरानी यादों को ताजा किया. पहुंचते ही श्री शर्मा अपने जेब से स्मार्ट फोन निकाल कर चारों ओर के दृश्य को मोबाइल में कैद किया. साथ ही पुरानी यादों को ताजा करते हुए, एसडीओ के पद पर होते हुए किये गये कार्यों का उल्लेख किया. मूलर्स टैंक तालाब के चारों ओर नारियल के वृक्षों के बारे में भी पूछताछ किया. टैंक के पूर्वी छोर पर बनाये गये लिफ्ट एरिगेशन के बारे में भी जानकारी ली. इस दौरान मौके पर वार्ड वासी अरुण सहाय व अधिवक्ता राजकुमार घोष भी मौजूद थे. श्री शर्मा द्वारा श्री सहाय को हाथ मिला कर जानकारी ली.वहीं लिफ्ट एरिगेशन के ध्वस्त होने पर चिंता जाहिर की. इसके पूर्व श्री शर्मा शहर के कारगिल चौक स्थित चिल्ड्रेन पार्क पहुंच कर भी मुआयना किया. पार्क की स्थिति को देख कर प्रसन्नता जाहिर की.
चिड्रेन पार्क व मूलर्स टैंक का केंद्रीय आइटी सचिव ने किया निरीक्षण
-मूलर्स टैंक पहुंच पुरानी यादों को किया ताजा- तसवीर: 02 व 03 में मूलर्स टैंक तालाब पर मिलते व मुआयना करते आर एस शर्माप्रतिनिधि,गोड्डाभारत सरकार के केंद्रीय आइटी सचिव आरएस शर्मा ने शहर के मध्य स्थित मूलर्स टैंक तालाब का निरीक्षण किया. श्री शर्मा के साथ एसी राजेश पाठक, एसडीओ गोरांग महतो, एनडीसी कामदेव रजक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement