35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मलेरिया का कहर

गोड्डा : एक तरफ जिले में मलेरिया का प्रकोप बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर प्रखंड प्रशासन मलेरिया के आंकड़ों को छिपा कर अपनी जिम्मेदारियों से बचता दिख रहा है. जिले में अब तक मलेरिया से छह लोगों को की मौत हो चुकी है. फिर भी प्रशासन संवेदनशील नहीं दिख रहा है. न प्रशासन द्वारा […]

गोड्डा : एक तरफ जिले में मलेरिया का प्रकोप बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर प्रखंड प्रशासन मलेरिया के आंकड़ों को छिपा कर अपनी जिम्मेदारियों से बचता दिख रहा है.
जिले में अब तक मलेरिया से छह लोगों को की मौत हो चुकी है. फिर भी प्रशासन संवेदनशील नहीं दिख रहा है. न प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में मच्छरदानी बांटी जा रही है न ही समय पर डीडीटी का छिड़काव कराया जा रहा है.
पिछले तीन माह के आंकड़ों पर गौर किया जाये तो जिले के विभिन्न प्रखंडों के अलावा जिला अस्पताल में कुल 1278 मलेरिया के मरीजों को चिह्न्ति किया गया है. जानकारी के अनुसार जिले का सर्वाधिक मलेरिया प्रभावित क्षेत्र बोआरीजोर प्रखंड है.
लेकिन प्रखंड प्रशासन ने सितंबर व अक्तूबर माह में जो रिपोर्ट विभाग को भेजी, उसमें एक भी मलेरिया का केस नहीं था. यह रिपोर्ट भेज कर प्रखंड प्रशासन अपनी वाहवाही लूट रहा है.
लेकिन सच्चई यह है कि इन दोनों माह में प्रखंड क्षेत्र में मलेरिया के मरीजों को चिह्न्ति करने का कार्य किया ही नहीं गया. वहीं अक्तूबर व नवंबर माह में ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र में भी मलेरिया रोगियों को चिह्न्ति करने का काम नहीं किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें