अभिभावकों ने जिला प्रशासन व स्कूल प्रबंधन से की विद्यालय बंद करने की मांग
कोहरे की चादर में लिपटा रहा जिला
गोड्डा/महगामा : ठंड से अचानक जिले में तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. ठंड से कंपकपी भी बढ़ गयी है. मंगलवार को आधा दिन बीतने के बाद लोगों को धूप नसीब हो पायी. धूप निकलने के बाद ही जिले वासियों ने राहत की सांस ली है. सड़कों पर आम दिनों की अपेक्षा आवाजाही भी कम रही. जिले में बढ़ी ठंड से स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ठंड के कारण जहां आम जन-जीवन प्रभावित है, वहीं स्कूली बच्चों का भी हाल बुरा है. स्कूल जाने के लिये तड़के सुबह ही बच्चों को जागना पड़ता है. स्कूल बंद नहीं होने से बच्चों के साथ अभिभावक भी परेशान हैं. अभिभावक राजेश कुमार, निखिल आदि ने बताया कि ठंड से घरों से निकलना दूभर हो गया है. अभिभावकों ने मांग की है कि विद्यालय प्रबंधन ठंड को देखते हुए विद्यालय बंद कर दे. वहीं जिला प्रशासन से भी इस ओर ध्यान देने की मांग की है.