Advertisement
मतदान के अगले दिन ऑब्जर्वर ने प्रत्याशियों के साथ की बैठक
गोड्डा : विधानसभा में संपन्न होने के बाद विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी व चुनावी अभिकर्ताओं के साथ बैठक हुई. जिसमें क्षेत्र में हुए मतदान कार्य की निगरानी के लिये बूथवार समीक्षा की गयी. इस दौरान पोड़ैयाहाट विस के मतदान कार्य की समीक्षा की गयी. ऑब्जर्वर अन्नामलाई के द्वारा समीक्षा के क्रम में वैसे सभी बूथों […]
गोड्डा : विधानसभा में संपन्न होने के बाद विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी व चुनावी अभिकर्ताओं के साथ बैठक हुई. जिसमें क्षेत्र में हुए मतदान कार्य की निगरानी के लिये बूथवार समीक्षा की गयी. इस दौरान पोड़ैयाहाट विस के मतदान कार्य की समीक्षा की गयी.
ऑब्जर्वर अन्नामलाई के द्वारा समीक्षा के क्रम में वैसे सभी बूथों को बारीकी से देखा गया जहां 80 प्रतिशत से अधिक मतदान का कार्य हुआ है. वहीं कम मतदान वाले बूथों को चिह्न्ति कर कम मतदान प्रतिशत के बारे में भी चुनावी अभिकर्ताओं से पूछताछ की गयी. चुनावी अभिकर्ताओं से पूछताछ कर पीठासीन पदाधिकारियों के टिप्पणी को भी देखा गया. वहीं 17 गोड्डा विस क्षेत्र में प्रत्याशियों ने अपनी शिकायतों को निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष रखा गया.
निर्दलीय प्रत्याशी हसीना अंसारी ने सर सैय्यद विद्यालय में हुए मतदान कार्य की वीडियो रिपोर्टिग की भी मांग ऑब्जर्वर से की गयी. ऑब्जर्वर शैलेंद्र चौधरी द्वारा बूथों की रिपोर्ट देखी गयी. वहीं प्रत्याशियों द्वारा की गयी शिकायतों को पीठासीन पदाधिकारियों के डायरी रिपोर्ट से मिलाया गया. दौरान डीसी राजेश कुमार शर्मा, एसडीओ गोरांग महतो, सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement