35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो प्रत्याशियों पर प्रशासन ने कसा शिकंजा

प्रतिनिधि,गोड्डा चुनाव में होनेवाले खर्च का ब्योरा प्रत्याशियों द्वारा नहीं देने पर प्रचार प्रसार पर रोक लगायी जा सकती है. व्यय लेखा कोषांग द्वारा प्रत्याशियों के व्यय की जांच किये जाने का निर्देश दिया है. ब्योरा प्रस्तुत नहीं किये जाने पर ही महागामा विस के माकपा प्रत्याशी अशोक साह को नोटिस भेज कर ब्योरा दिये […]

प्रतिनिधि,गोड्डा चुनाव में होनेवाले खर्च का ब्योरा प्रत्याशियों द्वारा नहीं देने पर प्रचार प्रसार पर रोक लगायी जा सकती है. व्यय लेखा कोषांग द्वारा प्रत्याशियों के व्यय की जांच किये जाने का निर्देश दिया है. ब्योरा प्रस्तुत नहीं किये जाने पर ही महागामा विस के माकपा प्रत्याशी अशोक साह को नोटिस भेज कर ब्योरा दिये जाने का निर्देश कोषांग ने दिया है.

विस के निर्वाची पदाधिकारी को इसकी कॉपी भेज कर प्रचार प्रसार एवं वाहनों के प्रयोग पर रोक लगाये जाने की अनुशंसा भी की है. वहीं गोड्डा विस के प्रत्याशी उमेश कुमार महतो को भी नोटिस भेज कर ब्योरा दिये जाने का निर्देश दिया है. व्यय कोषांग से मिली जानकारी के अनुसार चुनावी खर्च का ब्योरा सौंपे जाने के लिये निर्धारित दो तिथियों में दोनों उम्मीदवारों द्वारा खर्च का लेखा जोखा प्रस्तुत नहीं किया गया था. नजरअंदाज किये जाने पर कोषांग की ओर से कार्रवाई किये जाने की अनुशंसा संबंधित विस के निर्वाची पदाधिकारी को की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें