गोड्डा :चुनाव में प्रचार-प्रसार के लिये आ रहे केंद्रीय मंत्री स्मृति रानी, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा व राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के आगमन को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में दिन भर के लिये परिवर्तन किया जायेगा. यह जानकारी नगर थाना प्रभारी संजय कुमार ने दी.
बताया कि राजनीतिक दलों के नेताओं के वीआइपी प्रोग्राम को लेकर आज भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. कहा कि भागलपुर की ओर से आनेवाले वाहनों को रामनगर के पहले, गोड्डा पीरपैंती की ओर से आनेवाले बड़ी वाहनों को कझिया नदी से पहले एवं गोड्डा हंसडीहा से आनेवाले वाहनों को गोड्डा कॉलेज मोड़ से पहले रोक दिया जायेगा. कार्यक्रम के समाप्ति के बाद व्यवस्था यथावत हो जायेगी.