गोड्डा : कोर्ट धमनी बाजार से पिछले माह 14 तारीख को अपह्रत छात्रा को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर न्यायालय में पेश किया. न्यायालय में दिये अपने बयान में छात्रा ने अपनी उम्र 15 वर्ष बतायी है. उसने बताया कि 14 नवंबर को 1:30 बजे वह विधान ब्योरा के साथ घर से चली गयी थी.
विधान ब्योरा उसे ट्यूशन पढ़ाता था. दोनों ने कोलकाता में जाकर काली मंदिर में विवाह कर लिया एवं दो दिन साथ रहे. ज्ञात हो कि नाबालिग छात्रा की मां ने शादी की नियत से अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण का मुकदमा 19/11/14 को सुंदरपहाड़ी थाना में दर्ज करवाया था. जिसमें विधान ब्योरा सहित कुल छह पर मामला दर्ज कराया था.
अपने बयान में नाबालिग की मां ने कहा है कि विधान ब्योरा उसकी पुत्री जो नवमी की छात्रा है ट्यूशन पढ़ाता था. ट्यूशन पढ़ाने के दौरान ही उनकी पुत्री ने छेड़छाड़ करने की शिकायत की थी. बाद में उसे ट्यूशन पढ़वाना बंद करवा दिया गया था. कल्हाजोर निवासी विधान ब्योरा ने पांच दिसंबर को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. जो अभी जेल में बंद है. वहीं नाबालिग छात्रा को न्यायालय आदेश पर उसके माता-पिता के साथ घर भेज दिया गया है.