गोड्डा : राज्यपाल सैयद अहमद ने मंगलवार को वारिसटांड़ पहुंचने पर कहा कि झारखंड खूबसूरत राज्य है. यहां उद्योग-धंधों की अपार संभावनाएं हैं. जिंदल पावर प्लांट व मेगाकलस्टर से राज्य के एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. विकास में सभी लोगों के सहयोग की जरूरत है.
जिंदल द्वारा बनाये गये प्लांट से क्षेत्र में उद्योग धंधे का विस्तार होगा. उन्होंने कहा कि केवल मेगा कलस्टर से 25 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. पॉलिटेक्निक व मॉडल कॉलेज के शिलान्यास होने से छात्र-छात्राएं शिक्षित होंगे, इससे राज्य व राष्ट्र का नाम भी रोशन होगा. राज्य को विकसित बनाने का सपना है.
श्री अहमद ने जवाहरलाल नेहरू के वक्तव्यों को रखते हुए कहा : चलना है काफी रास्ता तय करना है. कहा ना थक कर बैठे रहो, बढ़े चलो कि मंजील बुला रही है तुम्हें.
– निरभ किशोर –