प्रतिनिधि, महगामा महगामा के प्रशिक्षण भवन में मंगलवार को सेविकाओं को मतदाता जागरूकता अभियान से जोड़ा गया. कार्यशाला में सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया. बीडीओ उदय कुमार एवं सीडीपीओ सुमन सिंह ने सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया. बीडीओ व सीडीपीओ ने संयुक्त रूप से बताया कि मतदाताओं को सुनियोजित ढंग से जागरूक किया जाना है. इसके लिये पोषक क्षेत्र के सेविकाओं को विशेष रूप से महिलाओं को वोट देने के लिये जागरूक किया जायेगा.
इसके लिये सेविकाओं को पोषक क्षेत्रों में गोष्ठी करने को कहा गया. बताया कि सभी सेविकाएं संबंधित पोषक क्षेत्र में 05 दिसंबर को महिलाओं का बैठक बुला कर मतदाता के विषय में समझायें. बताया कि महिला मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी होने से वोट प्रतिशत में बढ़ोतरी होगी. वहीं 28 नवंबर को प्रखंड मुख्यालय में रन फोर वोट के तहत दौड़ का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों की उपस्थिति सुनिश्चित करने पर बल दिया. इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षिका सहित आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाएं मौजूद थी.