कई विभागों के पास नपं का बकाया है लाखों का टैक्स
गोड्डा : नगर पंचायत का विभिन्न विभागों के पास लाखों की राशि बकाया होने के कारण नगर पंचायत को स्वयं के फंड की कमी हो गयी है. विभिन्न विभागों से राशि वसूली नहीं होने के कारण नगर क्षेत्र का अपेक्षित विकास भी नहीं हो रहा.
इस कारण पांच साल बाद भी अपेक्षित विकास नहीं हो सका. न तो मुहल्लों में नाली का निर्माण कराया जा रहा है और न ही सड़क का नगर पंचायत को विकास कार्य के लिए विभाग का मोहताज होना पड़ता है.
– इंतेखाब आलम –