गोड्डा : प्राइवेट बस स्टैंड परिसर का निरीक्षण कार्यपालक पदाधिकारी कामदेव रजक व नगर पंचायत अध्यक्ष अजीत सिंह, उपाध्यक्ष मो आलम ने बुधवार को किया. दौरान स्टैंड परिसर की सफाई को लेकर कर्मियों को निर्देश दिया.
नगर अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि पिछले दिनों स्टैंड परिसर में यूनियन व नगर पंचायत के बीच हुई वार्ता के बाद जरूरी मांगों को लेकर आवश्यक कार्रवाई के दिशा में कार्य हो रहा है. बस स्टैंड परिसर चकाचक होगा. दूषित पानी की निकासी की व्यवस्था होगी व विभिन्न जगहों पर पांच वेपर लाइट लगाया जा रहे हैं.
स्टैंड परिसर में जगह-जगह पर बन आये गड्ढे को भरने के लिए संवेदक को निर्देश दिया गया है. मौके पर वार्ड पार्षद सज्जन झा, शत्रुघ्न, सीटी मैनेजर रितेश कुमार, विनोद विक्कल आदि मौजूद थे.