गोड्डा:नगर पंचायत गोड्डा के दैनिक मजूदरों ने शुक्रवार को नगर पंचायत के ट्रैक्टर चालक उमेश कुमार पर चाकू से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया. घटना सुबह करीब आठ बजे कार्यालय के पास इमली पेड़ के नीचे घटी. घटना को लेकर चालक द्वारा नगर थाना में मामला दर्ज कराया है. जिसमें कर्मी सुमेश्वर मेहतर सहित पांच को नामजद आरोपित बनाया गया है. जिनमें बालकृष्ण मेहतर, मुन्नी देवी, सुनील मेहतर, नीरज मेहतर सहित अन्य 14-15 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. मामले में लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के महामंत्री नलनीधर सहाय उर्फ अरुण के खिलाफ कर्मियों को भड़काने का मामला दर्ज किया गया.
क्या है मामला
घटना के संबंध में चालक उमेश कुमार ने नगर थाना में लिखित शिकायत की है कि वह सुबह के वक्त कार्यालय से बाहर निकल रहा था. इतने में सुमेश्वर मेहतर ने चाकू से हमला बोल दिया. हमले के दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके साथ नामजद सभी लोगों ने भी प्रहार किया. वह जान बचा कर किसी तरह भाग निकला. नगर थाना में उमेश कुमार ने बताया कि इससे पहले संघ के नेता श्री सहाय ने सभी कर्मियों को भड़काने का काम किया है.
बंद हुआ सफाई अभियान
एक तरफ कर्मियों का तीन दिनों से चल रहे हड़ताल के कारण शहर में कचरा जमा हो गया. वहीं दूसरी तरफ गुरुवार को अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी वार्ड सदस्य व अध्यक्ष सफाई अभियान चला कर शहर को साफ करने का काम किया. शुक्रवार को भी अभियान संचालन की तैयारी थी. घटना के बाद से कार्य बंद हो गया.
‘‘कर्मियों के हड़ताल का कारण ही नहीं बनता है. कोई इश्यू नहीं है, लेकिन ऐसे कार्य से शहर के लोगों को परेशानी हो रही है. पूजा का पूरा माहौल खराब हो रहा है. इस कारण स्वयं पार्षदों ने नगर सफाई का कार्य प्रारंभ किया. अब शहर आम लोगों के हवाले है. जैसा करना चाहें करें, लेकिन मार खाने के लिये कोई आगे नहीं बढ़ेगा.’’
अजीत कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष