गोड्डा:विधानसभा चुनाव को लेकर इवीएम की प्रथम चरण की जांच की जा रही है. सामुदायिक केंद्र में जांच कार्य किया जा रहा है. ओडिशा से लाये गये इवीएम के प्रथम चरण की जांच की जा रही है. इस ओर जानकारी देते हुए जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि जिले के तीन विधानसभा चुनाव के कुल 1028 मतदान केंद्रों पर मतदान के लिये इवीएम को ठीक किया जा रहा है. ओडिशा से आये इवीएम के इंजीनियर द्वारा जांच कार्य किया जा रहा है.
बताया कि कुल 2600 बैलेट यूनिट एवं 1150 कंट्रोल यूनिट की जांच कर दुरुस्त किया जा रहा है. पूर्व के इवीएम को किया गया है रिजेक्ट : पूर्व के इलेक्ट्रोनिक मशीनों को वापस किया गया है. पुराने सभी मशीनों का अब प्रयोग नहीं किया जायेगा.गड़बड़ियों की शिकायत मिलने के बाद ही कार्रवाई की गयी है. मौके पर सोनी कुमार, शंभु कुमार, जियाउल आदि मौजूद थे.