गोड्डा : लोहंडिया में अस्तित्व बचाओं संघर्घ मोर्चा की ओर से अनिश्चित कालीन आंदोलन के 9 वें दिन भी जारी रहा. मंगलवार को इसीएल के ठेकेदार विष्णु तिवारी व प्रदीप तिवारी ने समझौता प्रस्ताव विफल होने पर संघर्ष मोरचा के सदस्य की पिटाई कर दी. साथ ही प्रबंधन ने विस्थापितों पर दबाव बनाने के लिए परियोजना में कार्यरत 33 कर्मचारियों का स्थानांतरण कर दिया. वहीं ग्रामीणों द्वारा लोहंडिया बस्ती के खनन साइट के बंद कर दिये जाने के कारण कंपनी को अब तक 10 करोड़ की हानि हुई है. नौवें दिन पर खनन कार्य बंद रहा.
हांलांकि दो दिन पूर्व परियोजना की ओर से रात के वक्त सुरक्षा के जवानों के साथ जाकर कार्य चालू कराया गया . मगर दूसरे दिन के वक्त संघर्ष मोर्चा की महिलाओं द्वारा खनन कार्य को रोका गया.