Advertisement
एक अप्रैल से शुरू हो जायेगी शराब की बिक्री, ई-लॉटरी के माध्यम से पूरे राज्य में एक साथ हुई निविदा
गोड्डा : जिले में इ-लॉटरी के माध्यम से 48 शराब दुकानों की बंदोवस्ती की गयी. राज्य स्तर पर ई लॉटरी निविदा का आयोजन किया गया था. ई-लॉटरी निविदा का आयोजन जिला समाहरणालय स्थित कॉफ्रेंस हाल में हुई .निविदा के दौरान डीसी किरण कुमारी पासी,अपर समाहर्ता,डीआइओ,उत्पाद अधीक्षक व अबकारी विभाग के एसआइ राजीव नयन की मौजूदगी […]
गोड्डा : जिले में इ-लॉटरी के माध्यम से 48 शराब दुकानों की बंदोवस्ती की गयी. राज्य स्तर पर ई लॉटरी निविदा का आयोजन किया गया था. ई-लॉटरी निविदा का आयोजन जिला समाहरणालय स्थित कॉफ्रेंस हाल में हुई .निविदा के दौरान डीसी किरण कुमारी पासी,अपर समाहर्ता,डीआइओ,उत्पाद अधीक्षक व अबकारी विभाग के एसआइ राजीव नयन की मौजूदगी रही.
24 समूहों में हुई निविदा: जिले में शराब दुकानों की बंदोवस्ती 30 करोड़ 10 लाख में हुई . प्रत्येक साल राशि जमा करनके बाद शराब दुकानों का नवीनीकरण होगा. मतलब अब हर साल सरकार शराब दुकानों के बंदोवस्ती में नही करनी पड़ेगी. जिले में शराब की बदोंबस्ती 24 समूहों में इ-लॉटरी के माध्यम से हुई. जिसमें पूरे जिले में 48 दुकानों को निविदा हुआ. पूरे राज्य में एक साथ ही इ-लॉटरी की गयी. उक्त जानकारी उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार शर्मा ने दी है.
जिले में पड़े थे 135 आवेदन
गोड्डा जिले से शराब दुुकानों की बंदोवस्ती के लिये 135 लोगों ने आवेदन किया था. इन आवेदनों के बाद सरकार को फिलहाल 3.5 करोड़ का राजस्व मिला है. हालांकि इसमें कुछ सिक्योरिटी मनी भी है जिन्हें आवेदकों को लौटाना भी पड़ सकता है. शराब दुकानों की बंदोवस्ती के बाद जिले में देशी शराब की 12, विदेशी शराब की 17 व कंपोजिट शराब की 19 दुकानें खुलेंगी. एक अप्रैल से नयी शराबों की बिक्री शुरू हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement