गोड्डा : पोड़ैयाहाट सड़क हादसा में मारे गये मृतकों के आश्रितों को एक माह बीतने के बाद भी मुआवजा नहीं मिला है. आश्रित परिवार मुआवजा के लिये अधिकारियों के कार्यालयों का चक्कर काटने को विवश है. इसी दौरान बुधवर को डीसी राजेश कुमार शर्मा से रौतार-बढ़ौना के आश्रित परिवार मिले और अपनी व्यथा सुनायी. इनलोगों ने कहा कि हादसा में 16 लोग मारे गये.
सहारा छिन गया. परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है. उपायुक्त व अपर समाहर्ता के निर्देश पर सभी मृतकों के परिजनों को प्रमाण पत्र मिल पाया है, लेकिन घटना के एक माह आठ दिन बीतने के बाद भी मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा किये गये एक-एक लाख का मुआवजा नहीं मिला है. मौके पर फुलेशवर राउत, दयानंद गोड़ाइत, लक्ष्मण राउत, छटू राउत, लूरी राउत आदि मौजूद थे.