गोड्डा : समाहरणालय गेट के सामने आप (आम आदमी पार्टी) द्वारा मंगलवार को धरना-प्रदर्शन दिया गया. जिला संयोजक रंजीत कुमार की अगुआई में आप के लोग दिन भर धरना पर डटे रहे. स्थानीय समस्याओं को लेकर यह धरना प्रदर्शन किया गया है. आप के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त को 11 सूत्री मांग को लेकर ज्ञापन भी दिया और समस्याओं के निदान की मांग की है.
जिला संयोजक रंजीत कुमार ने कहा कि आम जनता महंगाई की मार ङोल रही है. वहीं बिजली-पानी भी जनता को ठीक से नहीं मिल रही है. सभी आम लोगों को एकजुट होकर आंदोलन करने की जरूरत है.