राज मिस्त्री पर जानलेवा हमला, बाइक व तीन हजार लूटे
गोड्डा : स्थिलीता सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत कांटा पहाड़ के पास नकाबपोश अपराधियों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम चंदना हाट से राज मिस्त्री सुभान अंसारी(19)अपनी बाइक टीवीएस स्पोस्टर्स जेएच 17सी 1299 से मोहनपुर घर लौट रहा था. इसी क्रम में अपराधियों ने कांटा पहाड़ के पास ओवरटेक कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.