अमित रांची में रहकर करता था जॉब
Advertisement
रांची में सड़क हादसा, खरियानी के युवक की मौत
अमित रांची में रहकर करता था जॉब पथरगामा : थाना क्षेत्र के खरियानी निवासी सत्यप्रिय दत्त के 28 वर्षीय पुत्र अमित दत्त की मौत शनिवार को देर शाम सड़क दुर्घटना में रांची में हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार मृतक रांची के किसी फैक्ट्री में जॉब करता था. देर शाम फैक्ट्री से बाइक से रांची […]
पथरगामा : थाना क्षेत्र के खरियानी निवासी सत्यप्रिय दत्त के 28 वर्षीय पुत्र अमित दत्त की मौत शनिवार को देर शाम सड़क दुर्घटना में रांची में हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार मृतक रांची के किसी फैक्ट्री में जॉब करता था. देर शाम फैक्ट्री से बाइक से रांची अपने घर लौट रहा था. लौटने के दौरान बाइक अचानक से डिवाइडर से टकरा गयी. जिससे अमित की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं रांची पुलिस ने मृतक के परिजनों को फोन से जानकारी दे दी है. परिजनों ने बताया कि 17 अगस्त को मंशा पूजा के मौके पर मृतक अपने घर खरियानी आया हुआ था. वहीं रविवार को देर रात परिजनों ने रांची पहुंच कर मृतक के शव को अपने साथ खरियानी गांव लाये.
अमित का शव गांव पहुंचते ही गांव का माहौल गमगीन हो गया. मृतक के पिता सत्यप्रिय दत्त, मां मल्लिका देवी समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो चुका है. बोहा पंचायत के मुखिया सह खरियानी निवासी ने आलोक रंजन दत्त ने बताया कि मृतक का एक भाई सुमित दुमका में जॉब करता है जबकि मृतक की बहन मीनाक्षी की शादी भी दुमका में हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement