गोड्डा : समाहरणालय में गुरुवार को जनता दरबार लगाया गया. जिसमें फरियादियों ने अपनी फरियाद नजारत उपसमाहर्ता मनोज कुमार के पास रखी. फरियादियों द्वारा दिये गये आवेदनों में वर्ग चार के पद पर कार्यरत कर्मियों ने सेवा नियमित करने को लेकर आवेदन दिया. पोषण सखी नियुक्ति में गड़बड़ी मामले, डीएवी स्कूल ऊर्जा नगर महगामा में नामांकन से जुड़े मामले, अतिक्रमण, स्थानांतरण, प्रधानमंत्री आवास निर्माण योजना, भू-राजस्व, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, भू-अधिग्रहण, वृद्धा पेंशन व रोजगार संबंधी समस्याओं को लेकर आवेदन दिये गये.
भू-राजस्व एवं भू-अधिग्रहित संबंधी विवाद से संबंधित मामले को उपसमाहर्ता ने संबंधित विभाग को देकर जल्द से जल्द निष्पादन करने को कहा. वहीं वृद्धा पेंशन के लिए प्राप्त आवेदनों को सामाजिक सुरक्षा कार्यालय भेजा. शिकायतकर्ताओं में उत्तम चंद्र मेहरा, सुषमा देवी, सविता कुमारी, शिवनारायण पंडित, फूलेश्वर पंडित, बाबूलाल दास, श्रीकांत दास, हरे कृष्ण झा, प्रमोद कुमार, चंद्र प्रसाद यादव, राम किंकर झा, महेश यादव आदि शामिल थे.