19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारे गये दो में से एक सुंदरपहाड़ी का अनुज देहरी

गोड्डा : संतालपरगना में पहली बार नक्सलियों की मांद में घुस कर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. शनिवार को गांपीकांदर थाना क्षेत्र में पुलिस जवानों के साथ हुए मुठभेड़ में मारे गये दो नक्सलियों में से एक गोड्डा के सुंदरपहाड़ी का और दूसरा शिकारीपाड़ा का बताया जाता है. गोपीकांदर की घटना के […]

गोड्डा : संतालपरगना में पहली बार नक्सलियों की मांद में घुस कर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. शनिवार को गांपीकांदर थाना क्षेत्र में पुलिस जवानों के साथ हुए मुठभेड़ में मारे गये दो नक्सलियों में से एक गोड्डा के सुंदरपहाड़ी का और दूसरा शिकारीपाड़ा का बताया जाता है. गोपीकांदर की घटना के बाद दुमका, गोड्डा, साहेबगंज व पाकुड़ को सील करके सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
इस सर्च अभियान का नेतृत्व की जिम्मेवारी गोड्डा एसपी राजीव रंजन सिंह को दी गयी है. इस संबंध में गोड्डा एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि जिन दो नक्सलियों को मार गिराया गया है, उसमें से एक सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के पालमपाड़ा गांव के अनुज देहरी के रूप में इसकी पहचान हुई है. क्षेत्र में मुख्य रूप से नक्सली नेता ताला दा गिरोह का सदस्य बताया जाता है.
ताला दा दस्ता के ही दोनों हार्ड कोर नक्सली हैं. ताला दा का वास्तविक नाम शहदेव राय बताया जाता है. ताला उर्फ शहदेव राय दुमका जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र के बड़ा सवोपानी गांव का रहने वाला बताया जाता है. ताला के पिता बदरी राय हाल में ही जेल से छूट कर आये हैं. बदरी राय भी हार्ड कोर नक्सल बताया जाता है. ताला का भाई वर्तमान में नक्सली घटना के आरोप में जेल में बंद है. ताला दा पर सरकार की ओर से इनाम भी रखा गया है.
अमडापाड़ा में अनुज देहरी ने बनाया है घर
अनुज देहरी सुंदरपहाड़ी प्रखंड के बोकड़ा बांध के समीप पालमपाड़ा का रहने वाला है. अनुज देहरी दुमका के अन्य घटनाओं से भी जुड़ा था. इधर हाल के वर्षों में अनुज देहरी अमडापाड़ा के आलुबेड़ा में अपना घर बनाकर रह रहा था. पुलिस के अनुसार पालमपाड़ा में अनुज के पिता रह रहे हैं. बीच-बीच में अपने गांव व आलुबेड़ा आना-जाना करते थे.
सर्च में कौन-कौन हैं शामिल
बताया कि अभी सर्च अभियान लगातार जारी रहेगा. रविवार को लगातार हो रही मुसलाधार बारिस के बीच सर्च अभियान के दौरान दो टीमों ने दस गांवों में सर्च अभियान चलाया. सर्च अभियान में एसपी राजीव रंजन सिंह, एसडीपीओ गोड्डा अभिषेक कुमार, एसएसबी (35 दुमका)के डिप्टी कमांडेंट जयंत कुमार पाठक, असिस्टेंट कमांडेंट (35 बटा) डमरू सुंदरपहाड़ी के सुबीर घोष, इंस्पेक्टर (35 बटा) सुसनी सुंदरपहाड़ी अभिजीत भानू, गोड्डा इंस्पेक्टर ब्रजकिशोर कुमार, थाना प्रभारी सुंदरपहाड़ी मनोहर करमाली मुख्य रूप से शामिल रहे हैं.
पुलिस ने नक्सलियों को गोड्डा सीमा से आगे बढ़ने से रोका
रविवार को दिनभर सुंदरपहाड़ी के बैगनी में चलाया गया सर्च अभियान
गोड्डा एसपी ने कहा : मारा गया इनामी नक्सली शहदेव राय उर्फ ताला दा गिरोह का सदस्य
11 अक्तूबर 2015 को सुंदरपहाड़ी के कटहलडीह गांव में नक्सली मुठभेड़ के दौरान दो पुलिस जवान हो गये थे शहीद
घायलों की जानकारी मिलते ही सूचना दें, नाम रखा जायेगा गुप्त, मिलेगा इनाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें