Advertisement
गोड्डा : सड़क दुर्घटना में घायल नव विवाहिता की मौत
मेहरमा : थाना क्षेत्र के बलबड्डा- महगामा मुख्य मार्ग पर शनिवार की देर रात दो बाइक की हुई टक्कर में एक नव विवाहिता सुनीता कुमारी (18) की मौत हो गयी. मालूम हो कि सुनीता की शादी करीब दो माह पूर्व बलबड्डा निवासी सुधीर कुमार रजक से हुई थी. रात्रि में पत्नी संग सुधीर अपने मित्र […]
मेहरमा : थाना क्षेत्र के बलबड्डा- महगामा मुख्य मार्ग पर शनिवार की देर रात दो बाइक की हुई टक्कर में एक नव विवाहिता सुनीता कुमारी (18) की मौत हो गयी. मालूम हो कि सुनीता की शादी करीब दो माह पूर्व बलबड्डा निवासी सुधीर कुमार रजक से हुई थी. रात्रि में पत्नी संग सुधीर अपने मित्र के घर शादी में जा रहा था.
इसी बीच पीछे से तेज गति से आ रही एक दूसरी बाइक ने ठोकर मार दी, जिससे सुनीता को गहरी चोट लगी. पति ने पत्नी को इलाज के लिए बलबड्डा लाया. जहां से डॉक्टर हिमांशु राणा ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बाहर रेफर कर दिया था. उसके परिजन गाड़ी लेने के लिए गये थे. इसी बीच सुनीता की मृत्यु हो गयी.
परिजन ने पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार
घटना की जानकारी मिलने के बाद बलबड्डा थाने के एएसआइ संजय सिंह मृतका के घर पर पहुंचे. इस दौरान लड़की के माता-पिता व पति ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. मृतका के परिजन लिखित आवेदन पर पुलिस ने परिजनों को विवाहिता का शव सौंप दिया. परिजनों के द्वारा अंतिम संस्कार के लिए कहलगांव ले जाया गया है. अमौर निवासी झब्बू रजक ने बताया कि करीब दो माह पूर्व अपनी पुत्री की शादी बलबड्डा निवासी सुधीर कुमार रजक से बड़ी धूमधाम से किया था. मुझे जैसे ही घटना की जानकारी मिली तो मैं डॉक्टर के पास गया. मगर तब तक उसकी जान जा चुकी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement