महगामा : दुर्गापुर के समीप बोलेरो व बाइक की टक्कर में तीन युवक घायल हो गये. बोलेरो चालक गाड़ी समेत घटनास्थल से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार ग्राम चनायचक के आनंदी हेंब्रम, दलदली निवासी राकेश बास्की व अनुज टुडू एक साथ बाइक पर सवार होकर कुसमी गांव जा रहे थे. करनू दुर्गापुर मोड़ के समीप बोलेरो की चपेट में आ गये, जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया.
जहां डॉ जेपी भगत ने प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया. इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी डॉ जेपी भगत ने बताया कि तीनों युवक की ज्यादा खून बहने के कारण स्थिति गंभीर हो गयी थी. घटना के संबंध में थाना प्रभारी पवन कुमार झा ने बताया कि बोलेरो के टक्कर से तीनों युवक घायल हो गये थे. तीनों घायल युवक का बयान लेकर अज्ञात बोलेरो व चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.