गोड्डा : रामनवमी व चैती दुर्गा पूजा को लेकर गुरुवार को समाहरणालय सभागार में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता डीसी किरण कुमारी पासी ने की. बैठक में एसपी राजीव रंजन सिंह, जिप अध्यक्ष बसंती देवी, एसडीओ नमन प्रियेष लकड़ा, एसडीओ संजय पांडेय भी थे. डीसी ने रामनवमी व चैती नवरात्र को लेकर दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये. कहा कि किसी भी सूरत में रामनवमी व चैती नवरात्र के अवसर पर जुलूस में डीजे नहीं बजाने दिया जाये.
फुहड़ गानों को बजाने पर भी रोक लगाया जाये. ऐसा अगर कोई बजाता है तो उसके ध्वनि विस्तारक यंत्र को जब्त कर लिया जाये. उन्होंने सभी समुदायों को मिल-जुल कर इस रामनवमी व चैती दुर्गा पूजा मनाने की अपील की. किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने संबंधित क्षेत्र के दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को चौकन्ना रहने का निर्देश दिया.
वहीं संवेदनशील मार्गों को भी चिह्नित करने का निर्देश दिया. 107 को लेकर भी एसडीओ को कार्रवाई करने को कहा. हर हाल में आरोपी ही एसडीओ न्यायालय में प्रस्तुत हो. अधिवक्ता की ओर से पिटीशन कदापि नहीं लिया जाये. इस दौरान एनडीसी मनोज कुमार, राहुल जी आनंद जी, सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ, थाने के इंस्पेक्टर, थानेदार आदि मौजूद थे. वहीं पूजा समिति की ओर से जिलाध्यक्ष राजेश झा, लाल जी पांडेय, विनोद साह, खुर्शीद चौधरी आदि थे.