24 घंटे के अंदर अगलगी की दो घटनाएं घटी
मेहरमा : मेहरमा प्रखंड में 24 घंटे के अंतराल में अगलगी की दो घटनाएं घटी. मंगलवार को मुरगीयाचक में आग लगने से एक घर जल कर राख हो गया था. वहीं बुधवार को तुलाराम भुष्का पंचायत के प्रतापपुर गांव में दोपहर के वक्त आग लगने से एक घर जल कर राख हो गया है. अगलगी की घटना में 35 हजार नकदी सहित करीब 60 हजार की संपत्ति जल कर राख हो गयी. गांव के राजेश्वर भगत के घर दोपहर के वक्त अचानक आग लग गयी. आग लगने की जानकारी परिजनों को अब तक नहीं हो पायी है.
क्या-क्या जला
जलेश्वर भगत के घर अगलगी की घटना में घर में रखा 35 हजार नकद के साथ कपड़ा, अनाज, लकड़ी के सामान व कागजात आदि राख हो गये. गांव के लोगों ने पास के चापानल व कुएं के पानी से काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया. हालांकि घटना की जानकारी थाना के अलावा फायर स्टेशन को दी गयी थी.
क्या कहते हैं मुखिया
मुखिया सुनील कुमार मिश्र ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर गांव जाकर पीड़ित परिवारों से मिला. बीडीओ को भी इसकी जानकारी दी गयी है. पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से मिलने वाले मुआवजा का लाभ भी दिया जायेगा. इस दिशा में काम किया जा रहा है.