शॉट सर्किट से लगी आग,अगलगी में एक झुलसा
गोड्डा : सदर प्रखंड के भदरांय गांव में मंगलवार को आग लगने से चार घर जलकर राख हो गया. आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है. आग प्रकाश साह, प्रह्वाद साह, नारायण साह एवं रजनीकांत साह के घर में लगी.
आग लगने से घर में रखा समान जिनमें बरतन, कपड़े एवं अनाज जलकर स्वाहा हो गया. पहले आग प्रकाश साह के घर में लगी. फूस की झोपड़ी समीप होने के कारण आग सभी घरों में फैल गया. आग लगने के बाद परिजन भी घर से बाहर निकले. आनन-फानन में मवेशियों को बाहर निकाला गया. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया.
आग बुझाने के क्रम में घर के मालिक रवि साह का हाथ एवं पैर झुलस गया.घायल श्री साह को अस्पताल लाया गया. आग लगने की सूचना पर अंचलकर्मी प्रवीर कुमार दता गांव पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मिलकर जानकारी ली.