पथरगामा : एसबीएसएसपीएस जनजाति डिग्री महाविद्यालय पथरगामा में रविवार को एनएसएस शिविर का उद्घाटन प्राचार्य डॉ वसंत नारायण, एनएसएस यूनिट के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो शोभाकांत झा, राजेश किस्कू, प्रो प्रमोद कुमार मेहता, प्रो महेश्वर मांझी, प्रो बद्री दास आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
इससे पूर्व छात्रा कीर्ति कुमारी ने अतिथियों के लिये स्वागत गान प्रस्तुत की. क्रम में संबोधन करते हुए प्राचार्य बसंत नारायण ने कहा कि स्वयंसेवकों को गोद लिये गये गांवों में जाकर स्वास्थ्य, शिक्षा व सफाई के बारे में बेहतर तरीके से जानकारी देनी है. शिविर के तहत एक दिन स्वयंसेवक आदर्श ग्राम बोहा जाकर भी स्वास्थ्य, शिक्षा व सफाई के लिए लोगों को जागरूक करेंगे. वहीं कार्यक्रम पदाधिकारी शोभाकांत झा ने बताया कि एनएसएस शिविर साप्ताहिक है.
जिसके कुल तीन यूनिटों में 50-50 की संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए. बताया कि भांजपुर, खैरबननी व हरकट्टा गांव को एनएसएस ने गोद लिया है. जहां पर स्वयंसेवक स्वास्थ्य शिक्षा व सफाई के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करेंगे. शिविर में मिस्त्री बास्की, अशोक मुर्मू, राजकुमार किस्कू, धीरज, मनीष, कृति, मनीषा, सुनीता, रितु, मोनिका, संध्या, नूतन, पूजा, सौम्या, रूपा समेत अन्य स्वयंसेवक मौजूद थे.