30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोस्टमार्टम हाउस में तीन दिन से सड़ रहा शव

गोड्डा : पिछले तीन दिनों से गोड्डा सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में एक शव सड़ रहा है. लेकिन इसकी फिकर तनिक भी अस्पताल प्रबंधन को नहीं है. एक तो सड़ांध से आसपास के लोग परेशान हैं दूसरी ओर मानवता के तौर पर भी इसके दाह संस्कार की प्रक्रिया नहीं की जा रही. बताया जाता […]

गोड्डा : पिछले तीन दिनों से गोड्डा सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में एक शव सड़ रहा है. लेकिन इसकी फिकर तनिक भी अस्पताल प्रबंधन को नहीं है. एक तो सड़ांध से आसपास के लोग परेशान हैं दूसरी ओर मानवता के तौर पर भी इसके दाह संस्कार की प्रक्रिया नहीं की जा रही. बताया जाता है कि यह शव किसी 50 वर्षीय विक्षिप्त महिला की है. तीन दिन पूर्व गोड्डा-पाकुड़ मुख्य मार्ग में घुटनी पाथर के पास यह महिला मृत अवस्था में पुलिस ने बरामद किया था.

इसके बाद क्या था पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस तक उसे लाने की अपनी जिम्मेवारी समझी. वो कौन है, कहां से आयी, उसकी मौत स्वाभाविक है या आत्महत्या या फिर हत्या इसका पता लगाने की भी जहमत उठाना मुनासिब नहीं समझा. मरीज वार्ड छोड़ कर अस्पताल की दूसरी तरफ दुर्गंध से बचने के लिए भाग रहे हैं. मामले को लेकर अस्पताल प्रबंधन द्वारा थाना के इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी से संपर्क साधने की कोशिश की गयी तो मोबाइल स्वीच ऑफ बताया गया. अस्पताल में भर्ती मरीजों व परिजनों के बार बार अस्पताल प्रबंधन को शिकायत किये जाने के बाद थक हार कर प्रबंधन द्वारा मामले को लेकर सिविल एसडीओ व थाना प्रभारी को लिखित सूचना सोमवार को प्रेषित की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें