गोड्डा : पोड़ैयाहाट विधायक सह जेवीएम के प्रधान महासचिव प्रदीप यादव सोमवार को जमशेदपुर अपने पार्टी नेता शाहिद इकबाल से मुलाकात की. श्री यादव ने शाहिद इकबाल से हाल चाल व तबीयत की जानकारी ली. जानकारी में श्री यादव ने बताया कि शाहिद इकबाल विगत दिनों लकवा के कारण बीमार है, इलाज चल रहा है.
जिले के कार्यकर्ता खासकर महगामा विधानसभा के कार्यकर्ताओं से अपील कर कहा कि उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करें. श्री इकबाल 2014 के विधान सभा चुनाव में महगामा विधान सभा से जेवीएम के टिकट पर चुनाव लड़े थे.