21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे को जमीन देंगे ग्रामीण जनसुनवाई . महगामा के मछुआरा में रैयत सहमत

महगामा : महगामा के महुआरा में रेलवे परियोजना की ओर से ली जाने वाली जमीन को लेकर जनसुनवाई की गयी. जुटे रैयतों ने जमीन दिये जाने को लेकर अपनी सहमति दे दी है. रेलवे की ओर से रांची से पदाधिकारी आये थे. गोड्डा पाकुड़ पीरपैंती रेलवे लाइन के विस्तारीकरण को लेकर रैयतों के बीच आमसभा […]

महगामा : महगामा के महुआरा में रेलवे परियोजना की ओर से ली जाने वाली जमीन को लेकर जनसुनवाई की गयी. जुटे रैयतों ने जमीन दिये जाने को लेकर अपनी सहमति दे दी है. रेलवे की ओर से रांची से पदाधिकारी आये थे. गोड्डा पाकुड़ पीरपैंती रेलवे लाइन के विस्तारीकरण को लेकर रैयतों के बीच आमसभा की गयी. आमसभा के माध्यम से रैयतों को आने वाली परियोजना की तो जानकारी दी ही गयी. साथ ही रैयतों को मिलने वाले मुआवजे को लेकर भी अवगत कराया गया.

इस अवसर पर महुआरा माल, महुआरा घाट व सिरसा तालाब मौजा के रैयत जुटे थे. रैयतों ने कहा कि हर हाल में जमीन का वर्गीकरण हो. साथ ही नौकरी की मांग भी रैयतों ने की है. रैयतों ने कहा कि सरकार के ओर से जो राशि तय की गयी है. रेलवे उसी अनुरूप मुआवजा दे. वहीं बटाइदार भी लाभ दिये जाने की भी मांग की गयी. इस अवसर पर रेलवे अधिकारियों में अमित कुमार सिंह, कुलदीप, रवि कुमार, सुनील कुमार, संजय सिंह आदि थे.

गोड्डा से पीरपैंती तक बिछेगी रेल पटरी
रैयतों ने कहा : हर हाल में जमीन का वर्गीकरण हो
जमीन के बदले रेलवे से मिले नौकरी
सरकार ने जो राशि तय की है उसी के अनुसार मिले मुआवजा
जमीन के जो भी बटाइदार हैं उन्हें भी रेलवे की तरफ से लाभ मिलना चाहिए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें