महगामा : महगामा के महुआरा में रेलवे परियोजना की ओर से ली जाने वाली जमीन को लेकर जनसुनवाई की गयी. जुटे रैयतों ने जमीन दिये जाने को लेकर अपनी सहमति दे दी है. रेलवे की ओर से रांची से पदाधिकारी आये थे. गोड्डा पाकुड़ पीरपैंती रेलवे लाइन के विस्तारीकरण को लेकर रैयतों के बीच आमसभा की गयी. आमसभा के माध्यम से रैयतों को आने वाली परियोजना की तो जानकारी दी ही गयी. साथ ही रैयतों को मिलने वाले मुआवजे को लेकर भी अवगत कराया गया.
इस अवसर पर महुआरा माल, महुआरा घाट व सिरसा तालाब मौजा के रैयत जुटे थे. रैयतों ने कहा कि हर हाल में जमीन का वर्गीकरण हो. साथ ही नौकरी की मांग भी रैयतों ने की है. रैयतों ने कहा कि सरकार के ओर से जो राशि तय की गयी है. रेलवे उसी अनुरूप मुआवजा दे. वहीं बटाइदार भी लाभ दिये जाने की भी मांग की गयी. इस अवसर पर रेलवे अधिकारियों में अमित कुमार सिंह, कुलदीप, रवि कुमार, सुनील कुमार, संजय सिंह आदि थे.