बसंतराय मेले में जुटे लोग, दूषित तालाब में
गोड्डा/बसंतराय : बसंतराय के ऐतिहासिक सरोवर के चारों और लगने वाले प्रसिद्ध मेले में दूसरे दिन करीब पचास हजार से भी अधिक लोगों ने मेले का आनंद उठाया. सप्ताह भर चलने वाले इस मेले का इतिहास सैकड़ों वर्ष पुराना है. इस बार 2014 के लोकसभा चुनाव के बावजूद मेले की आस्था में किसी भी प्रकार का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है.
एक तरफ जहां क्षेत्र में लोगों के बीच चुनाव व प्रचार के साथ प्रत्याशियों की ही बातें और पार्टी व नेताओं के जीत हार की चर्चा सुनाई पड़ रहा है मगर फिर भी इस मेले के इंपेक्ट में कोई कमी नहीं आयी है. मेले में दुकानों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. वहीं बच्चे झूले, तारामाची व चित्रहार का आनंद उठाते दिख रहे है. जबकि महिलाएं घरेलू चीजों की खरीददारी में व्यस्त दिखीं. इस वर्ष मेले में 2013 से भी ज्यादा भीड़ दिखी. हर छोटी-बड़ी दुकानों को मिलाकर लगभग एक हजार लोग अपनी व्यवसाय चला रहे हैं. घरेलू उपयोग में आने वाली सामानों की ब्रिकी खूब हो रही है.