गोड्डा : महगामा प्रखंड के डलावर गांव के दाग नंबर 235 जमीन पर प्राइवेट स्कूल खोल दिये जाने को लेकर जमीन दानकर्ता ने डीसी से शिकायत की है. विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष मुरली राय ने डीसी को पत्र देते हुए बताया है कि डलावर गांव उच्च विद्यालय के लिये जमीन दाता ने 1960 में ही पांच कट्ठा तीन धूर जमीन दान स्वरूप दिया था.
उस जमीन पर सरकारी विद्यालय का संचालन भी किया गया. कालक्रम में प्रस्तावित उच्च विद्यालय के नाम पर कुछ स्थानीय दबंग लोगों ने जमीन का अतिक्रमण कर प्राइवेट स्कूल खोल दिया. जबकि सरकारी स्कूल के नाम पर उक्त दाग नंबर की जमीन सर्वे सटलमेंट में चढ़ गया है. इसकी जांच पूर्व में ही अंचलाधिकारी ने कर विभाग को चिट्ठी भी प्रेषित किया था. डीसी से श्री