22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सापिन नदी का पानी अठगामा डांड़ पहुंचाया

खुशी. जीते किसान ,मेहनत का दिखा रंग अब किसानों को सिंचाई करने में होगी सुविधा पथरगामा: शनिवार को आठगामा गांव के किसानों का चेहरा खिल उठा. अठगामा डांड़ में सापिन नदी का पानी आसानी से निकला. किसान अपने खेत की सिंचाई को लेकर दो दिन पूर्व सापिन नदी में मिट्टी का बांध बांध डाला था. […]

खुशी. जीते किसान ,मेहनत का दिखा रंग

अब किसानों को सिंचाई करने में होगी सुविधा
पथरगामा: शनिवार को आठगामा गांव के किसानों का चेहरा खिल उठा. अठगामा डांड़ में सापिन नदी का पानी आसानी से निकला. किसान अपने खेत की सिंचाई को लेकर दो दिन पूर्व सापिन नदी में मिट्टी का बांध बांध डाला था. आज पुनः बांध का काम पूरा कर सापिन नदी का पानी आठगामा डांड़ के लिए दोपहर के वक्त छोड़ा गया.
टेस्टिंग के दौरान शाम तक सापिन नदी का पानी डांड़ तक आ गया. कुछ जगहों पर डांड़ का पानी जोरदार गति से नहीं चल रहा था. ग्रामीणों के अनुसार डांड़ का अतिक्रमण कर दिये जाने की वजह से आठगामा डांड़ में पानी का फोर्स धीमा पड़ने की बात ग्रामीणों ने बतायी है. आठगामा के किसानों में मंचन हांसदा, मनोज हांसदा, श्रवण सिंह, उमेश राय, संझला सोरेन, करवारी हांसदा, शिवचरण मुर्मू, लंबोदर सिंह, दुबराज महतो आदि किसान मौजूद थे.
अतिक्रमण के कारण पानी का प्रवाह धीमा
तीन दिन पहले किसानों ने किया था प्रदर्शन
आठगामा डांड़ को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए किसानों ने अंचलाधिकारी को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन भी सौंपा है. अंचलाधिकारी राजू कमल ने कर्मचारी को जांच रिपोर्ट दिये जाने का निर्देश दिया. मगर अब तक कार्रवाई नहीं हो पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें