गोड्डा नगर : स्थानीय कार्यालय में चेंबर्स ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने उप महाप्रबंधक नसीम अख्तर से महत्वपूर्ण जानकारी ली है. उपाध्यक्ष प्रीतम गाडिया ने बताया कि जिला में उद्योग के संबंधित कार्य योजना की जानकारी ली गयी है. प्रधानमंत्री सृजन योजना, प्रधानमंत्री स्टार्टअप योजना के तहत व्यवसयियों को लोन देने में उद्योग विभाग सहयोग करे. बताया कि व्यवसायियों को 25 लाख तक का लोन प्रधानमंत्री सृजन योजना के तहत 35 प्रतिशत अनुदान के साथ उद्योग विभाग द्वारा दिया जा रहा है.
उप महाप्रबंधक श्री अख्तर ने बताया कि मेक इन इंडिया के तहत व्यवसायियों को जमीन उपलब्ध करायी जा रही है. फिर भी गोड्डा के व्यवसायियों के लिए वरीय पदाधिकारियों एवं सरकार को संज्ञान में देते हुए गोड्डा के व्यवसायियों की समस्याओं के समाधान करने का प्रयास करेंगे. मौके पर उपाध्यक्ष ने उप महाप्रबंधक से कहा कि व्यवसायियों के हित में चल रही योजनाओं के लिए कार्यशाला का आयोजन कर सरकार की योजनाओं की जानकारी व्यवसायियों को दिये जाने की मांग की. मौके पर झारक्राप्ट के डीजीएम असगर अली, अब्दुल कादिर, राजीव रंजन, राज कुमार, मो अकबर, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सह हज को-ऑर्डिनेटर हाजी इकरारूल हसन आलम आदि उपस्थित थे.