गोड्डा : जिले के तीनों विधानसभा में भाजपा नये बूथों पर प्रभारियों की नियुक्ति करेगी. इसको लेकर शिवशक्ति भवन में भाजपा की बैठक जिलाध्यक्ष राजेश झा की अध्यक्षता में की गयी. इसमें नये बूथों पर नये वोटरों को जोड़ने पर बल दिया गया. कहा कि इन बूथों के सभी वर्ग के लोगों से संपर्क स्थापित किया जाना चाहिए. इसके साथ अागामी 13 सितंबर को सरकार के 1000 दिन पूरे होने की उपलब्धि में सूबे के नगर विकास मंत्री सह गोड्डा जिला प्रभारी मंत्री सी पी सिंह स्वयं गोड्डा आयेंगे तथा कल्याणकारी योजनाओं के तहत परिसंपत्तियां भी बांटेंगे.
इसके साथ ही इस उत्सव के समापन पर स्वयं देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह 22 सितंबर को दुमका आयेंगे. इसको लेकर भी जोर शोर से तैयारी करने को कहा गया. मंडल अध्यक्षों को इसके लिये अभी से लग जाने को कहा. बताया कि भाजपा अब नये सदस्यों को भी पार्टी से जोड़ेगी. इसके लिये भी कार्यक्रम किया जा रहा है. इस दौरान भाजपा नेता अजय साह, कृष्ण कन्हैया, गोपाल प्रसाद जायसवाल, रामजीवन साह, मनोज यादव, रामस्वरूप, मुन्ना झा, प्रदीप शर्मा, श्याम जायसवाल, विष्णु सिंह, जयशंकर सिंह, कौशल किशोर मिश्रा, प्रेम शंकर मिश्रा, आदि थे.