गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के निपनियां पंचायत में डेढ़ बीघे की सब्जी की फसल को अज्ञात चोरों ने नुकसान पहुंचाया है. सब्जी की पूरी फसल को ही बरबाद कर दिया गया है. खेत गांव के ही रोहित कुमार व गजानंद महतो का है. खेत में करेली, कद्दू व खीरा लगा था. सब्जियों की लत को ही अज्ञात चोरों ने बरबाद किया है.
इससे खेत मालिक को तकरीबन 50 हजार की क्षति हुई है. खेतों में लगे सब्जियों की लतों को अज्ञात चोरों ने नुकसान पहुंचाया है. इससे खेत मालिक को तकरीबन 40 से 50 हजार की क्षति हुई है. इसको लेकर मुखिया संजय महतो से भी मामले की शिकायत की गयी है. खेत मालिक ने कहा कि नुकसान को लेकर संबंधित थाना की पुलिस को मामले से अवगत करा दिया गया है.