पथरगामा : प्रखंड के राजीव सभागार में गोड्डा डीडीसी वरुण रंजन ने पंचायत सेवक रोजगार सेवकों के साथ बैठक की. बैठक में डीडीसी में प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की. साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य में गति लाने का निर्देश दिया. डीडीसी ने कहा कि दीपावली पर्व तक हर हाल में गृह प्रवेश कराने के लिए कार्य को युद्ध स्तर पर किया जाना है.
डीडीसी ने प्रखंड में चल रहे 19 पंचायतों में शौचालय निर्माण कार्य का रिव्यू किया. कहा : शौचालय निर्माण कार्य में गति लाने की जरूरत है. शौचालय निर्माण कार्य को ले डीडीसी ने कई आवश्यक दिशा निर्देश पंचायत सेवक, रोजगार सेवक को दिये. मौके पर बीडीओ रुद्र प्रताप, कंप्यूटर ऑपरेटर अमरेश सिन्हा सहित तमाम पंचायत सेवक व रोजगार सेवक मौजूद थे.