गोड्डा : जिले के अगल-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क दुर्घटना में काफी इजाफा हो गया है. हर दिन सड़क दुर्घटना में घायल होकर लोग अस्पताल इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं. मंगलवार की सुबह सुंदरपहाड़ी थाना अंतर्गत लांगोडीह पहाड़ मोड़ के पास ट्रैक्टर व बाइक में भिड़ंत हो जाने के कारण बाइक सवार आयुष […]
गोड्डा : जिले के अगल-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क दुर्घटना में काफी इजाफा हो गया है. हर दिन सड़क दुर्घटना में घायल होकर लोग अस्पताल इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं. मंगलवार की सुबह सुंदरपहाड़ी थाना अंतर्गत लांगोडीह पहाड़ मोड़ के पास ट्रैक्टर व बाइक में भिड़ंत हो जाने के कारण बाइक सवार आयुष आनंद व गोपाल मड़ैया घायल हो गया. दुर्घटना के बाद जुटे ग्रामीणों ने घायल को सदर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया है.
इधर, अस्पताल में गंभीर रूप से घायल आयुष आनंद को प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया है.
छत से गिर कर दिहाड़ी मजदूर घायल
सरकंडा गांव का रहने वाला मजदूर विष्णु कुमार दिहाड़ी मजदूरी करते हुए छत से गिर कर मंगलवार को घायल हो गया. उसके पैर में चोट आयी है. जिस घर में वह मजदूरी कर रहा था. गृह स्वामी ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया. चिकित्सकों ने घायल मजदूर का इलाज किया. मजदूर को पैर में हल्की चोटी आयी है. सरकंडा निवासी बास्की मिर्धा का पुत्र विष्णु कुमार है. अस्पताल में भरती कर इलाज किया जा रहा है.