27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो से गिरा वृद्ध, लोग देखते रहे तमाशा, हो गयी उसकी मौत

गोड्डा : ऑटो से गिर कर एक वृद्ध सड़क पर बेहोश पड़े रहे. लोग आते रहे, देखते रहे, पर किसी ने भी उसे अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठायी. अंतत: 40 मिनट के बाद उसकी मौत हो गयी. उस वृद्ध की मौत के साथ ही वहां मौजूद लोगों की मानवता की भी मौत हो गयी! […]

गोड्डा : ऑटो से गिर कर एक वृद्ध सड़क पर बेहोश पड़े रहे. लोग आते रहे, देखते रहे, पर किसी ने भी उसे अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठायी. अंतत: 40 मिनट के बाद उसकी मौत हो गयी. उस वृद्ध की मौत के साथ ही वहां मौजूद लोगों की मानवता की भी मौत हो गयी! यह घटना गोड्डा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पंचरुखी गांव की है.

अस्पताल पहुंचाने के बजाय पुलिस को दी सूचना : घटना सोमवार की दोपहर 12 बजे की है. एक अज्ञात वृद्ध पंचरुखी गांव में आॅटो से उतरते ही बेहोश होकर गिर पड़े. लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाने के बजाय पुलिस को सूचना दे दी. 40 चालीस मिनट तक लोग पुलिस के आने का इंतजार करते रहे. लेकिन किसी ने यह नहीं सोचा कि किसी तरह उन्हें अस्पताल पहुंचाया जाय.
ऑटो से गिरा वृद्ध…
यह गांव गोड्डा सदर अस्पताल से महज सात किलोमीटर की दूरी पर है. यदि लोग तुरंत निर्णय ले लेते तो अस्पताल पहुंचने में मुश्किल से 20 मिनट का समय लगता. बताया जाता है कि जिस समय लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी उस समय वृद्ध की सांस चल रही थी. इतना ही नहीं पुलिस जब वहां पहुंची तो सबने वृद्ध के गिरने से लेकर मरने तक की कहानी सुना दी. लेकिन वृद्ध के शव को उठा कर पुलिस जीप में लादने का कष्ट तक नहीं किया. पुलिस ने काफी अपील की. आखिरकार पुलिसकर्मियों ने ही किसी तरह वृद्ध के शव को जीप में लाद कर अस्पताल ले आये. जहां चिकित्सकों ने नब्ज टटोला तो वे मृत पाये गये. एएसआइ राम लाल टुडू ने बताया कि वृद्ध बीमार लग रहे थे. वे कौन हैं कहां से आये हैं इसकी कोई सूचना नहीं है.
गोड्डा के पंचरुखी गांव की घटना
शव को बरामद किया गया है. पोस्टमार्टम किया जा रहा है. फिलहाल शव को अस्पताल परिसर में ही रखा जायेगा.
– बिजेंद्र सिंह, मुफस्सिल, थाना प्रभारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें