28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले की रसोइया-संयोजिका फिर आंदोलन के मूड में

गोड्डा नगर : झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया- संयोजिका अध्यक्ष संघ के बैनर जिले की रसोइया संयोजिका अपनी मांगों के समर्थन में एक बार फिर आंदोलन करने पर विचार कर रही है. संघ कार्यालय में जिला अध्यक्ष बबिता कुमारी आनंद की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है. श्रीमती आनंद ने […]

गोड्डा नगर : झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया- संयोजिका अध्यक्ष संघ के बैनर जिले की रसोइया संयोजिका अपनी मांगों के समर्थन में एक बार फिर आंदोलन करने पर विचार कर रही है. संघ कार्यालय में जिला अध्यक्ष बबिता कुमारी आनंद की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है. श्रीमती आनंद ने बताया कि पूर्व में कार्य से हटायी गयीं रसोइया संयोजिका को पुन: कार्य पर नहीं रखा गया है. शिक्षा सचिव व डीसी के आदेश के बाद भी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ठेंगा दिखा रहे हैं.

इस कारण उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है. बताया कि 29 जून को सरकारी आदेश दिया गया था, बावजूद रसोइया को पुन: बहाल नहीं किया जा रहा है. वहीं कार्यरत रसोइया के खाते में वित्तीय बर्ष 2016-17 का मानदेय राशि नहीं भेजी गयी है. स्कूलों में छात्रों के अनुपात में रसोइया नहीं बहाल किये जा रहे हैं. अध्यक्ष ने कहा कि निर्णय लिया गया है कि अगर पंद्रह दिनों में मांगों को पूरा नहीं किया गया तो रसोइया संयोजिका पुन: आंदोलन करने को बाध्य होंगी. बैठक में दर्जनों रसोइया संयोजिका उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें