मैसेज का खेल, हृदय नारायण मंडल को बनाया शिकार
Advertisement
सफारी गाड़ी पुरस्कार देने के नाम पर ठगा एक लाख
मैसेज का खेल, हृदय नारायण मंडल को बनाया शिकार गोड्डा : जिले में साइबर अपराधियों ने अपनी जाल पूरी तरह से फैला रखा है. 10 दिनों के अंदर हनवारा थाना क्षेत्र में ढाई लाख की ठगी को अंजाम दिया है. लिलादह गांव के हृदय नारायण मंडल को भी ठगों ने निशान बनाया है. श्री मंडल […]
गोड्डा : जिले में साइबर अपराधियों ने अपनी जाल पूरी तरह से फैला रखा है. 10 दिनों के अंदर हनवारा थाना क्षेत्र में ढाई लाख की ठगी को अंजाम दिया है. लिलादह गांव के हृदय नारायण मंडल को भी ठगों ने निशान बनाया है. श्री मंडल ने साइबर अपराधी के स्वांग में फंस कर खुद ही एक लाख तीन हजार 300 रुपये अपराधी के दो अलग खाते में जमा कर दिये. अहसास होने पर श्री मंडल ने पूरे घटना की लिखित जानकारी पोड़ैयाहाट थाने को देकर कार्रवाई की मांग की है.
क्या है मामला : श्री मंडल के मोबाइल फोन पर 25 जुलाई को मैसेज आया. मैसेज में सफारी वाहन पुरस्कार में जीतने की बात कही गयी. संबंधित मैसेज पर संपर्क करने पर पता चला कि चार माह पहले उनकी ओर से नापतोल से
सफारी गाड़ी पुरस्कार देने…
1600 रुपये की होम शॉपिंग की गयी थी. इसी के एवज में उन्हें ये पुरस्कार लगा है. जिसके बाद 12 लाख 80 हजार के सफारी वाहन पाने के लिये 10 प्रतिशत अग्रिम राशि की मांग की गयी. इसके बाद राहुल वर्मा नामक व्यक्ति द्वारा फोन कर बताया गया कि उसे रजिस्ट्रेशन के लिये 12 हजार 800 रुपये जमा करने होंगे. जिसके बाद संबंधित व्यक्ति के खाते में रुपये जमा कर दिये गये, फिर श्री मंडल ने पुरस्कार के लिये 52 हजार रुपये और जमा किये और चेक की मांग की. अपराधियों ने भी विश्वास के तौर पर एचएसबी मुंबई बैंक का 12 लाख 80 हजार रुपये के चेक हृदय नारायण मंडल के नाम चेक की छाया प्रति भेजा. इसके बाद श्री मंडल ने 25 व 26 जुलाई को कुल मिला कर एक लाख तीन हजार 400 रुपये जमा कर दिये. राशि जमा करने के बाद श्री मंडल ने सफारी वाहन के लिये राशि की मांग की तो उनके खाते में राशि जमा नहीं की गयी. गड़बड़ी की आशंका होने पर श्री मंडल ने नापतोल ग्राहक केंद्र से संपर्क किया तो सच्चाई जानकर होश उड़ गये. श्री मंडल ठगी के शिकार हो चुके थे. मामला को लेकर थाना में आवेदन देते हुए कार्रवाई की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement