सुंदरपहाड़ी : प्रखंड के बीआरसी भवन में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों की एक बैठक की गयी. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अशोक कुमार पाल की अध्यक्षता में की गयी. इस दौरान शिक्षकों को निर्देश दिया कि नामांकित छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड सीडिंग कर बैंक खाता से जोड़ें तथा वैसे बच्चे जिनका खाता नहीं खोला गया है अविलंब खुलवायें. कहा कि शत प्रतिशत विद्यालय के शत प्रतिशत बच्चों का खाता आधार कार्ड के साथ खोलना आवश्यक है.
जब तक यह कार्य पूरा कर रिपोर्ट नहीं करेंगे उनके वेतन व मानदेय को लंबित कर रखा जायेगा. उन्होंने बताया कि इस कार्य को आसन्न कृषि अवकाश के दौरान विद्यालय में कैंप लगा कर व छुट्टी के दिनों में भी कार्यालय खोल कर प्रबंधन समिति के सहयोग से समय सीमा के अंदर खाता खुलवाना सुनिश्चित करें. इस कार्य में बीआरपी व सीआरपी की भी महत्वपूर्ण जवाबदेही रहेगी. इस दौरान बैंक के पदाधिकारी को होने वाले तकनीकी समस्याओं के समाधान हेतु प्रखंड इ-मैनेजर पीयूष कश्यप भी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि ऐसे शिक्षक तकनीकी समस्याओं का समाधान कर लें ताकि बच्चों का खाता आसानी से खुल जाये. इस दौरान बीपीओ संजीव कुमार, सुबोध कुमार, प्रदीप कुमार, प्रभाकर आदि मौजूद थे.