19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आराेपित की पहचान बना हत्या का कारण

मुरली साह हत्याकांड की गुत्थी सुलझी तीन हत्यारोपितों ने दिया था घटना को अंजाम, एक गिरफ्तार पकड़ाये आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने शुरू की छापेमारी दो अन्य आरोपितों को भी शीघ्र गिरफ्तार करने का कर रही दावा वारदात में इस्तेमाल दबिया को भी पुलिस ने किया बरामद गोड्डा : पोड़ैयाहाट के मुरली साह हत्याकांड […]

मुरली साह हत्याकांड की गुत्थी सुलझी

तीन हत्यारोपितों ने दिया था घटना को अंजाम, एक गिरफ्तार
पकड़ाये आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने शुरू की छापेमारी
दो अन्य आरोपितों को भी शीघ्र गिरफ्तार करने का कर रही दावा
वारदात में इस्तेमाल दबिया को भी पुलिस ने किया बरामद
गोड्डा : पोड़ैयाहाट के मुरली साह हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. हत्या के कारणों का खुलासा हो गया है. मुरली ने हत्यारोपितों ने लूटपाट करने से रोका था. हत्यारोपित में एक की पहचान हो जाने के कारण ही मुरली को मौत के घाट उतार दिया था. पकड़ाये मुकेश कुमार मंडल ने इसकी पुष्टि कर दी है. पुलिस ने गला रेंतने वाले हथियार को भी बरामद किया है. बरामद हथियार दबिया था.आरोपित तरखुट्टा के अजय कुमार मंडल का बेटा है. पकड़ाये आरोपित की निशानदेही पर पुलिस अन्य दो आरोपितों को गिरफ्तार करने में जुट गयी है. पोडैयाहाट थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि हत्याकांड में तीन आरोपित संलिप्त थे.
तीनों ने थाना क्षेत्र के सलैया गुड्डू टोला के पास घटना को अंजाम दिया था. मुरली के इंतजार में हत्यारोपित जरुआडीह मोड़ के पास रूक गये थे. काफी देर तक इंतजार भी किया था. मुरली हंसडीहा में ज्वेलरी के दुकान मे काम करता था. देर से साइकिल से घर लौटता था. हत्यारोपियो को इस बात का अंदेशा था कि मुरली के पास जेवर समेत नकदी भी हाथ लगेगा. इसको लेकर इन्होंने मुरली को रोका. तीनों हत्यारोपित नशे में भी थे. मुरली मुख्य हत्यारोपित को पहचान लिया था. पकड़े जाने के डर से मुख्य हत्यारोपित ने मारने की साजिश रची. दबिया से सलैया रेल की पटरी पर गरदन रेत दिया. तीनों ने दबिया को तालाब में छिपा दिया था. सलैया रेलवे लाइन के पास शव मिला था.
गिरफ्तारी को लेकर था पुलिस पर था दबाव
गिरफ्तारी को लेकर पोड़ैयाहाट पुलिस पर दबाव था. हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर गांव के सैकड़ों लोगों ने एसपी को आवेदन देकर गुहार लगायी थी. हाथों में तख्ती आदि लेकर प्रदर्शन भी किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें