Advertisement
जो जीवन दे रहा उसे ही काट डाला
गोड्डा : मानव जाति को पेड़ पौधे जीवन दे रहा है. लेकिन सुंदरपहाड़ी के सबल घटियारी गांव में उसे ही काट कर घर ले गये. वो भी एक दो पेड़ नहीं पूरे 150. इस बाबत वन विभाग ने गांव के ही छह लोगों को नामजद बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बताया गया है […]
गोड्डा : मानव जाति को पेड़ पौधे जीवन दे रहा है. लेकिन सुंदरपहाड़ी के सबल घटियारी गांव में उसे ही काट कर घर ले गये. वो भी एक दो पेड़ नहीं पूरे 150. इस बाबत वन विभाग ने गांव के ही छह लोगों को नामजद बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बताया गया है कि घटियारी के कमरापानी गांव के मनोज कुमार पंडित, राजेंद्र पंडित, मुनेश्वर साह, विष्णु साह, सीताराम साह, सीताराम पंडित ने मिल कर कुल 150 पेड़ों को काट दिया है. वे सभी शुक्रवार को लकड़ियां ले जाने की तैयारी में थे. तभी वहां वन विभागके पदाधिकारी सदलबल पहुंचे और खदेड़ कर भगाया. उधर रेंजर कन्हैया राम ने बताया कि 2012-13 में ही वनरोपण कराया गया था.
चोरी छिपे पेड़ को काटे जाने का काम किया जा रहा था. जब विभाग को सूचना मिली तो अविलंब कार्रवाई की गयी. विभाग के पहुंचते ही आरोपित फरार हो गये हैं. करमाटांड में काटे गये लकड़ियों को रखा गया है. परशुराम साह, सैमियल मलतो सहित वनरक्षी ने मिलकर यह कार्रवाई की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement