गोड्डा कोर्ट : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत आयोजित मेगा लोकअदालत के दूसरे दिन कुल 48 मामलों को निष्पादित किया गया. प्राधिकार सचिव ध्रुवचंद मिश्र ने बताया कि बीएसएनएल के द्वारा सर्वाधिक 32 मामलों को निष्पादन किया गया एवं 74825 रुपये की वसूली भी की गयी.वहीं भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा तीन हजार की वसूली करते हुये एक मामले में सुलह की गयी.
अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय से 11 मामलों में सुलह हुयी. वहीं फैमिली कोर्ट से भी एक मामले निष्पादित हुए. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी वंशीधर तिवारी के न्यायालय से एक व एस के वर्मा एवं एके वैश्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी के न्यायालय से एक-एक मामलों में सुलह हुयी. श्री मिश्र ने बताया कि पक्षकार अधिक से अधिक संख्या में मेगा लोकअदालत का लाभ उठाने के लिये आये इसके लिये व्यापक प्रचार प्रसार किया गया है.शनिवार 29 मार्च तक मेगालोकअदालत का आयोजन किया जाना है.