Advertisement
सुराग के करीब पहुंची पुलिस
गोड्डा : पोड़ैयाहाट के पसई के युवक मुरली साह के हत्याकांड के उद्भेदन के मामले पुलिस काफी करीब है. पुलिस द्वारा हत्यारोपियों की खोजबीन की जा रही है. लगातार तीन दिनों से जारी छापेमारी अभियान के बाद पुलिस को यह सफलता मिली है. हालांकि पोड़ैयाहाट थाना की पुलिस द्वारा इस मामले में अभी कुछ भी […]
गोड्डा : पोड़ैयाहाट के पसई के युवक मुरली साह के हत्याकांड के उद्भेदन के मामले पुलिस काफी करीब है. पुलिस द्वारा हत्यारोपियों की खोजबीन की जा रही है. लगातार तीन दिनों से जारी छापेमारी अभियान के बाद पुलिस को यह सफलता मिली है.
हालांकि पोड़ैयाहाट थाना की पुलिस द्वारा इस मामले में अभी कुछ भी कहने से बचा रहा है. लेकिन निश्चित रूप से पुलिस ने हत्याकांड के कारणों का खुलासा कर लिया है. घटना कांड का सूत्र पुलिस को दांड़ै गांव के आस पास ही मिला है. पुलिस तकरीबन इस मामले को सुलझाये जाने के करीब है तथा हत्यारोपियों को पकड़ने की फिराक में है. मर्डर कांड चुनौती भरा था. क्योंकि युवक की हत्या कर लाश को सलैया रेल लाइन के पास फेंका मिला था. दूसरे दिन परिजनों को इस बात की जानकारी मिली थी. घटना स्थल से पुलिस ने शव को बरामद कर परिजनों को जानकारी दी थी. मुरली हंसडीहा जाकर ज्वेलरी के दुकान में काम करता था.
हत्याकांड के उद्भेदन के लिये पुलिस पर काफी दवाब था. गांव के सैकड़ों युवकों द्वारा समाहरणालय पहुंचकर हत्याकांड के आरोपितों की धरपकड़ की मांग की थी तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की थी. इसको लेकर ही पुलिस का सिरदर्द बढ़ गया था. पुलिस द्वारा इसके बाद इस मामले को सुलझाये जाने के लिये तत्परता दिखायी तथा अब आरोपितों तक पहुुंचने की फिराक में हैं. पुलिस सूत्रों से इस बात का खुलासा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement